द फॉलोअप डेस्क
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमिटी ने 3 दिसंबर को होटल शिवाय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान कमिटी ने विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वा में हो रहे विकास कार्यों को अवरुद्ध कर संवेदकों से मोटी रकम वसूलने का प्रयास किया जा रहा है। चुनाव जीतते ही विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी विकास की नियत को दरकिनार कर पुनः पुराने नीति-सिद्धांत को अपनाते हुए विनाश करने का हथकंडा अपना रहे हैं। कई पुरानी योजनाएं जो गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र में पाइपलाइन में है, जिसपर काम जारी है, वहां अपने कार्यकर्ताओं को आगे कर संवेदकों पर कमीशन पहुंचाने का दबाव बनाया जा रहा है। जो संवेदक इस दबाव को अस्वीकार कर रहे हैं, उनके काम को गुणवत्ता के नाम पर जबरन बंद कराने का प्रयास किया जा रहा है। JMM करेगी जनता के साथ मिलकर आंदोलन
विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी एवं उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा ऐसी विकास विरोधी हरकतें जारी रही, तो ग्रामीणों को साथ लेकर JMM चरणबद्ध आंदोलन करेगी। साथ ही विकास कार्यों को रोकने वाले लोगों का काला चेहरा जनता के सामने उजागर करने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई योजनाएं हैं, जिसमें विगत साल भर से काम जारी है। लेकिन चुनाव जीतने के बाद विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी और उनके कार्यकर्ताओं को काम में अनियमितता नजर आ रही है। फिर भी अगर गुणवत्ता में कमी है, तो नियमानुसार योजना की जांच कराने की बजाय विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी एवं उनके कार्यकर्ता वसूली गैंग के रूप में जबरन काम बंद कराने में लगे हुए हैं। जो पूरी तरह से गैर कानूनी और अवैध है। इसे झामुमो कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।जबरन वसूली का कर रहे प्रयास
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमिटी ने कहा कि पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कार्यकाल में पारित योजनाओं को सिर्फ धरातल पर उतारने में वर्तमान विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी सफल हो जाते हैं। तो उन्हें 2027 तक किसी भी नई योजनाओं को पास करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना काम पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा गढ़वा रंका विधानसभा में पारित कराया जा चुका है। परंतु सत्येंद्र नाथ तिवारी गढ़वा की विकास की बजाय अपना विकास करने की तैयारी में लग गए हैं। वह जनप्रतिनिधि की भूमिका की बजाय वसूली गैंग के रूप में अपने लोगों के साथ जबरन वसूली करने का प्रयास कर रहे हैं। इस प्रेस वार्ता में केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान, सचिव मनोज ठाकुर, वरिष्ठ नेता मिथिलेश झा, जिला प्रवक्ता शाकिर अहमद आदि मौजूद थे।